अंतर्जनपदीय इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
# तीन थानों की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़, एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7. पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की घर पड़ के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत बुधवार की देर रात बक्सा, बदलापुर व सुजानगंज पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अंतर्जनपदीय शातिर बदमाश अतुल गौड़ के साथ मुठभेड़ हुई।इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसके ऊपर 25 हजार का इनाम था। पकड़े गए बदमाश पर जौनपुर और प्रतापगढ़ के विभिन्न थानों में कुल 30 मुक़दमे दर्ज हैं। पिछले दिनों बारात से लौट रहे परिवार के साथ लूट को अंजाम दिया था, इस मामले में एसपी ने कई टीमों का गठन कर लूट की घटना का खुलासे के लिए लगाया था।
बक्शा सहित तीन थानों की पुलिस टीम देर रात गश्त पर थी, इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक शातिर और दुर्दांत अपराधी जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाला है, जो कुछ दिन पूर्व बक्शा में लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने घेराबंदी कर लुटेरे को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। दावा है कि अपने बचाव में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह वहीं गिर गया।
जबकि लुटेरे का दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।गिरफ्तार बदमाश अतुल गौड़ उर्फ राजा जनपद प्रतापगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के भूपिया डिहवा का रहने वाला है। इसके कब्जे से एक 32 बोर पिस्टल व तीन खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस, दो सोने की चेन, 11400 रुपया नगद के साथ अपाचे बाइक बरामद किया है।