अंबेडकर जंयती पर निकली भव शोभायात्रा
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
डाॅ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती रविवार को धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर नगर में गाजे-बाजे और घोड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें दो दर्जन से अधिक झांकियां शामिल रही।पोस्ट आफिस मोहल्ला में स्थित बौद्ध बिहार के पास डीजे और झांकियों के साथ लोग इकट्ठा हुए।
दोपहर तीन बजे नव युवक आंबेडकर जयंती समिति के नेतृत्व शोभायात्रा निकाली गई। मुख्य मार्ग होते हुए शोभायात्रा डोभी मोड़ पहुंची। यहां से वापस होकर पुरानी बाजार होते हुएआंबेडकर प्रतिमा के पास पहुंच कर एक सभा में तब्दील हो गयी। वक्ताओं ने बाबा साहब डा. भीमराव आम्बेडकर के चरित्र पर प्रकाश डाला। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह और जोश रहा।
शोभायात्रा में चेयरमैन वसीम अहमद, शांति भूषण मिश्र, सोनू गौतम, हीरालाल, डा.पवन कुमार गौतम, डा. पीके गौतम, डा. दिनेश, धर्मेंदर कुमार, किशन गौतम, संजय विश्कर्मा, इरफान अहमद, सुनील कुमार, प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह मय फोर्स चक्रमण करते रहे।