अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
शाहगंज, जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
नगर से सटे सुल्तानपुर मार्ग स्थित बरदहिया बाजार के समीप शुक्रवार की देर रात दवा लेकर घर जा रहे व्यक्ति अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

क्षेत्र के सुरिस गांव निवासी सतीश कुमार सिंह (52) पुत्र गौरीशंकर सिंह शुक्रवार की रात बाजार से दवा लेकर घर पैदल जा रहे थे। सुल्तानपुर मार्ग स्थित बरदहिया बाजार के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। उधर मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।