अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सिपाही की मौत
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के शिकारपुर चौकी पर तैनात कांस्टेबल की सोमवार दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई में जुटी है।

आनंद सागर (32) पुत्र रामविलास निवासी चील्ह जिला मिर्जापुर 2018 बैच का कांस्टेबल जो शिकारपुर पुलिस चौकी पर तैनात था। सोमवार को वह किसी काम के सिलसिले में गौरा बादशाहपुर जा रहा था। जो रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिसमें घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

गौरा बादशाहपुर थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। सीसी टीवी के आधार पर वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।