अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत, दूसरा घायल, 3 बाइक क्षतिग्रस्त
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7
बाबतपुर-जमालापुर मार्ग पर लखमीपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बाइक गैरेज के सामने खड़ी तीन बाइकों और वहां कुर्सी पर बैठे दो युवकों को चपेट में ले लिया। कार पेड़ से टकराते हुए सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, दूसरा गम्भीर रुप से घायल हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क चक्का जाम कर दिया।
![](https://tahalka24x7.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240414-WA0002.jpg)
बताया जाता है कि बाबतपुर की तरफ से तेज गति से एक मारुति ओमनी कार आते समय लखमीपुर के समीप ड्राइवर ने नियंत्रण खो देने के बाद तेज गति से धक्का मारते हुए गड्ढे में पलट गई। जिसके चपेट में आने से राहुल विश्वकर्मा (26) निवासी रसूलपुर की मौत हो गई, वहीं राहुल गुप्ता (24) निवासी लखमीपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने विरोध में शव को सड़क जाम कर दिया।
![](https://tahalka24x7.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG_000000_000000-1.jpg)
मौके पर पहुंचे एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह, चौकी प्रभारी आयुष ओझा ने किसी तरह समझा बुझाकर आधा घण्टे बाद जाम खत्म कराया।बताते हैं कि मृतक का दो दिन पूर्व ही गौना आया था। मृतक अभी बीए की पढ़ाई कर रहा था। पिता कमलेश विश्वकर्मा ने बताया कि दो दिन पहले गौना आया था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
![](https://tahalka24x7.com/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230217-WA0008.jpg)
मृतक तीन भाई व एक बहन के बीच सबसे बड़ा था। घायल राहुल गुप्ता की हालत सामान्य बताई जाती है।
पुलिस ने कार चालक प्रदीप जायसवाल निवासी नोनारी थाना नेवढ़िया जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस काजीसराय स्थित हॉस्पिटल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम भेज दिया।