34.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025

अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क किनारे दीवार से टकराई, सिपाही व चालक की मौत

अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क किनारे दीवार से टकराई, सिपाही व चालक की मौत

# ढाबे से खाना खाकर थाने जा रहा था जवान 

पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता 
तहलका 24×7 
               फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा कठिराव मार्ग पर बीती रात थाना गांव के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क के किनारे दीवार से टकराने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमे थाने पर तैनात सिपाही और एक युवक की मौत हो गई।
बताते हैं कि मंगलवार की अर्द्ध रात्रि के बाद पौने दो बजे के लगभग कठिराव की तरफ से  एक ढाबे से खाना खाने के बाद  फूलपुर थाने पर तैनात सिपाही विक्रांत सिंह (32) इसी थाना क्षेत्र के हिवरनपुर निवासी सुशांत सिंह (25) के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से फूलपुर थाने लौट रहा था। तभी थाना गांव के सामने मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित गड्ढे से उछलते हुए दीवार से जा टकराई।
टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों की नींद खुल गई। तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण विकास सिंह ने पीआरवी को फोन किया। उसके बाद इंस्पेक्टर फूलपुर  हमराहियों के साथ पहुंचे और स्कॉर्पियो में फंसे सिपाही व चालक को बाहर निकालकर पीएचसी पिंडरा ले गए। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
उसके बाद घटना स्थल व पीएचसी पिंडरा पर पुलिसकर्मियों के साथ आम लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेते हुए अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।मृत सिपाही विक्रांत सिंह सुवहल थाना जहानागंज आजमगढ़ के निवासी थे। चालक सुशांत सिंह पुत्र प्रदीप सिंह निवासी हिवरनपुर थाना फूलपुर के थे। घटना की सूचना पर दोनों परिवार के परिजनों में कोहराम मच गया।
सड़क दुर्घटना में सिपाही के मरने से थाने के सिपाही सदमे में दिखे। व्यवहार कुशल व नौजवान साथी के खोने का गम दिखा। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह की आंखों मे आंसू आ गए। 2016 बैच के सिपाही विक्रांत की तैनाती फूलपुर थाने पर तीन वर्ष पूर्व हुई थी। पांच बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ा विक्रांत अपनी मां शशिकला, पत्नी प्रीति और दो वर्ष की बेटी मीठी के साथ पिंडरा बजार में किराए का मकान लेकर रहते थे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

बारात जाते समय दूल्हे ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, दोनों पक्षों में मचा कोहराम

बारात जाते समय दूल्हे ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, दोनों पक्षों में मचा कोहराम अमेठी। तहलका 24x7      ...

More Articles Like This