अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से अपने मौसेरे भाई की बेटी को भगा ले जाने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। युवक पर नाबालिग किशोरी को अगवा करने और उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि बीते 26 मई को उनकी 16 वर्षीय बेटी को उनका मौसेरा भाई बहला फुसलाकर भगा ले गया। परिवार वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका। थक हारकर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने इस मामले में सात जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की और आरोपी की तलाश में जुट गई।
सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी खुर्शीद पुत्र अकरम निवासी महावलपुर दुल्हीपुर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली को मंगलवार शाम शाहगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो की धाराओं के तहत उसका चालान न्यायालय भेज दिया गया।