अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7. कोतवाली पुलिस ने रविवार को अपहरण के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी पर संबंधित धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि कस्बे के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी मो. अरबाज पुत्र स्व. ताज मोहम्मद युवती के अपहरण के एक मामले में वांछित था। उसे रविवार को दोपहर में स्थानीय रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म से दबोच लिया, जो कहीं भागने की फिराक में था। पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता, हेड कांस्टेबल जितेंद्र पांडेय, बृजेश मिश्रा, मीना सोनकार शामिल रहीं।