अमर्यादित टिप्पणी से आहत महिला नेता ने पुलिस को दी तहरीर
अयोध्या।
तहलका 24×7
फैजाबाद से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह की हार के बाद अयोध्या वासियों के विरुद्ध सोशल मीडिया पर लगातार हो रही अमर्यादित टिप्पणी से आहत बीजेपी नेत्री लक्ष्मी सिंह ने नगर कोतवाली पहुंच पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार अयोध्या वासियों पर हो रही टिप्पणी से क्षुब्ध लक्ष्मी सिंह ने कहा कि 4 लाख 99 हजार से अधिक मत भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को मिले, जिन्होंने वोट दिया वह अयोध्यावासी नहीं? जिन्होंने अपना वोट बीजेपी को नहीं दिया वह भी राम भक्त हैं। वैचारिक मतभेद अलग बात है, लेकिन अयोध्या वासियों के विरुद्ध अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी करना गलत है।
कहा जिन कारणों के चलते अयोध्या जनपद में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है, उन कारणो का पता लगाने में शीर्ष नेतृत्व जुटा है। लक्ष्मी सिंह अयोध्या जनपद में भारतीय जनता पार्टी की नेता हैं। नगर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए उन्होंने शिकायती पत्र दिया है।