अमान महताब बने समाजवादी छात्र सभा के जिला सचिव
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
क्षेत्र के पाराकमाल गांव निवासी युवा नेता अमान महताब को समाजवादी पार्टी में छात्र सभा में शामिल करते हुए पार्टी ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। जिससे शुभचिन्तकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पाराकमाल निवासी सपा नेता अमान महताब की प्रतिभा को देखते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर छात्र सभा का जिला सचिव मनोनीत किया है। इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला जारी है।
मीडिया से बात करते हुए नवागत सचिव ने बताया कि छात्रों की समस्याओं को लेकर समाजवादी छात्रसभा हमेशा से मुखर रही है। छात्रों के हित की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी। छात्रों की बेतहाशा फीस वृद्धि को लेकर छात्र सभा सरकार फीस नियंत्रित करने की मांग करेगी। छात्रों के स्कालरशिप की सबसे बड़ी समस्या है जो समय से नही मिल रही है। जिससे छात्रों के आगे की पढ़ाई जारी रखने में समस्या हो रही है समाजवादी छात्र सभा इसके लिए भी आवाज बुलंद करेगी।
बधाई देने वालों में आज़म खान एडवोकेट, मो. राफे, गुड्डू यादव, मुन्ना मौर्य, राकेश यादव, सलीम अहमद, उमैर खान, आदि रहे।