14.1 C
Delhi
Monday, December 9, 2024

अल मेंहदी ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 

अल मेंहदी ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 

शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान 
तहलका 24×7 
              अल मेहंदी मानव सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में बड़ागांव स्थित अब्दुल गौस के मैदान में  नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. एनबी चन्द्रा  द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच की गई। मशीनों द्वारा आंख की जांच कर जरुरी दवाओं वितरण किया गया।शिविर में गरीब कल्याण हॉस्पिटल के चिकित्सक व कर्मियों की बड़ी भूमिका रही।
उक्त शिविर का संचालन कर रहे हुसैन हैदर खान ने कहा कि अल मेहंदी मानव ट्रस्ट सदैव समाज के वंचित और जरुरतमंद तबके को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं सहित आवश्यकतानुसार सेवाएं उपलब्ध कराता रहेगा, ट्रस्ट के अध्यक्ष इफ्तिखार हुसेन ने इस शिविर में लगभग 500 लोगों के लाभान्वित होने की संभावना  व्यक्त करते हुए कहा ट्रस्ट पूरी तरह से लोक कल्याणार्थ समाज को समर्पित है।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मेराज हाशमी ने कहा कि जन कल्याण के लिए कभी बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी। संरक्षक के तौर पर मौलाना एजाज़ मोहसिन, खुर्शीद हसन ने संयुक्त रुप से प्रत्येक जरुरतमंद के जीवन में खुशियां लाने के लिए अपनी प्रतिबद्घता प्रकट की। पूर्व जिला पंचायत सदस्य विवेक यादव विक्की ने चिकित्सकों की टीम व ट्रस्ट के सहयोगी गरीब कल्याण हॉस्पिटल के सदस्यों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में ट्रस्ट आम आदमी की आखिरी उम्मीद बन कर काम कर रहा है।
शिविर में इमाम ए जुमा सय्यैद अज्मी अब्बास, मौलाना आरजू  आब्दी साहब, सय्यैद गुलाम अब्बास रिजवी समेत भारी संख्या में लोग रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

व्यक्तित्व से बड़ा था बल्लर सिंह का कृतित्व

व्यक्तित्व से बड़ा था बल्लर सिंह का कृतित्व # पूर्व प्रमुख दीप नारायण सिंह उर्फ बल्लर के स्मृति द्वार का...

More Articles Like This