आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत भवन को चोरों ने बनाया निशाना
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
धमौर गांव में चोरों ने शनिवार की रात आंगनबाड़ी केन्द्र और उसके बगल पंचायत भवन को निशाना बनाया। दोनों स्थानों पर ताला चटकाकर चोरों ने एक लाख से अधिक कीमत का सामान पार कर दिया। घटना की सूचना दूसरे दिन सुबह होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और प्रधान ने संयुक्त रूप से अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पंचायत भवन में लगे सोलर पैनल, कैमरा, कुर्सी, अलमारी और आंगनबाड़ी केंद्र से चूल्हा, गैस सिलेंडर, भगौना, कढ़ाई, बाल्टी, लोटा सहित सारा सामान उठा ले गए। घटना की जानकारी तब हुई जब रविवार की सुबह सुबह पंचायत सहायक भवन पर पहुंचे। वहां ताला टूटा हुआ था। भीतर रखा सारा सामान नदारत था।
आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री निशा देवी और ग्राम प्रधान डॉ. पवन कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है।