23.1 C
Delhi
Tuesday, December 5, 2023

आईआरसीटीसी की दो सौ से अधिक आईडी ब्लैक लिस्टेड

आईआरसीटीसी की दो सौ से अधिक आईडी ब्लैक लिस्टेड

# रेल टिकटों की दलाली करने वालों पर लगेगा अंकुश

वाराणसी। 
तहलका 24×7 
           दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए रेल टिकट दलाल भी सक्रिय हैं। फर्जी आईडी से आईआरसीटीसी पर एकाउंट बनाकर टिकट बिक्री करने वाले दो सौ से अधिक आईडी को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। काफी दिनों से बंद और फर्जी आईडी को आईआरसीटीसी ने बंद कर दिया है। वहीं, टिकट दलालों पर लगाम लगाने के लिए आरपीएफ की एसआईबी ने भी अभियान शुरू किया है।
आईआरसीटीसी अधिकारियों के अनुसार बीते दिनों फर्जी आईडी के माध्यम से बनाए गए एकाउंट को चिह्नित कर कार्रवाई की थी। इसमें से कई एकाउंट का ब्यौरा आरपीएफ की सीआईबी टीम ने दी थी, इसके बाद आईडी को ब्लाक किया गया। बीते एक माह के अंदर आरपीएफ की एसआईबी विंग ने कई टिकट दलालों को पकड़ा था, जो कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट में फर्जी एकाउंट बनाकर ऑनलाइन रेल टिकटों की बिक्री करते थे। ये जरूरतमंदों को मनमाने दाम पर बेचते थे। कैंट आरपीएफ पोस्ट की एसआईबी ने आरोपियों के पास से पकड़े गए एकाउंट की पूरी डिटेल आईआरसीटीसी को सौंपी थी।

# दुरुपयोग नहीं, इसलिए बंद किए गए एकाउंट

आईआरसीटीसी अधिकारियों के अनुसार आईआरसीटीसी की नई दिल्ली आईटी की टीम ने छह माह पूर्व उत्तर रेलवे में 500 से अधिक फर्जी और बंद पड़े एकाउंट को चिह्नित किया था। इसमें लखनऊ मंडल की आरपीएफ की एसआईबी ने जांच शुरू की। बंद पड़े एकाउंट को कई बार रिमांइडर भेजा गया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इससे यह माना गया कि इस एकाउंट का उपयोग नहीं हो रहा है। इस आधार पर उसे बंद किया गया, ताकि भविष्य में उस एकाउंट का कोई दुरुपयोग नहीं हो।

# तत्काल टिकट के लिए सबसे अधिक मारामारी

जांच में यह भी सामने आया कि फर्जी आईडी से ई-टिकट जनरेट करने वाले तरह-तरह के साफ्टवेयर का भी इस्तेमाल करते हैं। आईआरसीटीसी के एजेंट तत्काल की प्रक्रिया में रहते हैं तब तक यह लोग साफ्टवेयर की मदद से कई तत्काल टिकट निकाल चुके होते हैं। दिवाली, छठ पूजा में सीट के लिए रेल टिकट एजेंटों के यहां खूब मारामारी है। एक टिकट के पीछे पांच सौ से हजार रुपये लेकर टिकट देते हैं।

# दो दिन में पकड़े गए थे दो एजेंट

आठ नवंबर को आरपीएफ की एसआईबी ने बड़ागांव थाना क्षेत्र के साधोगंज स्थित टूर एंड ट्रवेल्स संचालक ज्वायदीप पटेल को गिरफ्तार किया था। इसके कब्जे से 42 ई-टिकट बरामद हुए थे। लैपटॉप, मोबाइल के सहारे टिकट बनाया जा रहा था। एसआईबी के इंस्पेक्टर अभय राय के अनुसार ज्वायदीप पटेल एजेंट आईडी के नाम पर व्यक्तिगत आईडी बनाकर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ई-टिकट बनाता था।
सात नवंबर को ज्ञानपुर रोड के समीप से दुकान में छापा मारकर कुलभूषण सिंह को गिरफ्तार किया गया था। 10 ई-टिकट व टिकट बनाने वाले उपकरण बरामद हुए थे। एसआईबी इंस्पेक्टर अभय राय ने बताया कि कुलभूषण सिंह फर्जी तरीके से क्षेत्र के एक विधायक के लेटर पैड पर कोटा लगवाकर कंफर्म टिकट यात्रियों को बेचता था।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

35816043
Total Visitors
311
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

हरदोई : विक्षिप्त पति का हाथ-पांव बंधवाकर पत्नी ने फेंका सड़क पर

हरदोई : विक्षिप्त पति का हाथ-पांव बंधवाकर पत्नी ने फेंका सड़क पर हरदोई, लखनऊ। तहलका 24x7            ...

More Articles Like This