11.1 C
Delhi
Saturday, January 18, 2025

आईजी की कक्षा में थानेदार से लेकर चौकीदार तक हुए फेल 

आईजी की कक्षा में थानेदार से लेकर चौकीदार तक हुए फेल 

# जिले की सबसे खराब सर्किल है शाहगंज, अपराधियों से सांठगांठ करने वाले दरोगा और सिपाही की खैर नहीं होगी : आईजी

शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान 
तहलका 24×7 
               वाराणसी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता शनिवार को शाहगंज कोतवाली पहुंचे। यहां उन्होंने सर्किल के सभी थाने के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें 45 मिनट तक जमकर क्लास ली। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण में कोताही बरती गई तो जिम्मेदारों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने अफसरों से आरोपी को पाबंद करने का तरीका पूछा तो कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। इस पर आईजी भड़क गए और जमकर डांट पिलाई।
कोतवाली का निरीक्षण करने और मातहतों से मिलने आईजी शनिवार को सुबह करीब सवा 10 बजे शाहगंज कोतवाली पहुंचे। यहां उन्हें पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद थाना परिसर स्थित सभागार में उन्होंने मातहतों को संबोधित किया। उन्होंने दोटूक कहा कि शाहगंज सर्कल जिले का सबसे गड़बड़ सर्कल है। यहां पुलिस की कार्यशैली सवालों में है। उन्होंने चेताया कि हर पुलिस कर्मी अपने क्षेत्र का जिम्मेदार है। अगर वहां कोई गड़बड़ी हुई तो सीधे उसे जिम्मेदार माना जाएगा और निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराध बढ़ना और कानून व्यवस्था दुरुस्त नहीं होना सीधे नाकामी मानी जाएगी।
उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा को तीन साल से ज्यादा समय से एक ही थाने में जमे सिपाहियों के ट्रांसफर करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस दो पक्षीय कार्रवाई करने से परहेज करे और मौके पर जाकर पीड़ित पक्ष की शिकायत व जांच के आधार पर कार्रवाई करे। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद वर्मा को सर्किल का लगातार दौरा करने और थाने में बैठकर फरियादियों की बात सुनने का निर्देश दिया। गांवों में ग्राम सुरक्षा समिति बनाकर उसे एक्टिवेट करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर उन्होंने दरोगाओं से पाबंद करने की प्रक्रिया बताने को कहा तो कई लोग जवाब नहीं दे पाए। थानाध्यक्ष खेतासराय और चौकी प्रभारी बीबीगंज समेत कई उप निरीक्षक सही जबाव नहीं दे सके, जिसपर खेद जताते हुए आईजी ने जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि आरोपियों को पाबंद करना जरूरी है और जमानत राशि उनकी आर्थिक क्षमता के आधार पर तय करें।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद को लेकर बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के मद्देनजर पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चोरी की घटनाओं पर चौकी प्रभारी, हल्का सिपाही पर एक्शन होगा। कहा कि लंबे समय से तैनात सिपाहियों का ट्रांसफर होगा और नई तैनाती की जाएगी।

# फरियाद लेकर पहुंची महिला के लिए वाहन से उतर गए आईजी

साढ़े तीन घंटे तक निरीक्षक के बाद पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता थाने से निकले तो गेट के पास खड़ी महिला ने हाथ जोड़कर रुकने का इशारा किया। जिसपर उनकी गाड़ी रुकी और वह तत्काल वाहन से उतरकर महिला से मिले। 
प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह के सामने महिला ने डेढ़ महीने से अपने लापता पति की तलाश के लिए थाने का चक्कर काटने की बात बताई। मामले में मुकदमा न दर्ज किए जाने पर आईजी ने नाराजगी वयक्त करते हुए तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर जांच के आदेश दिए।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद खेतासराय, जौनपुर। अजीम सिद्दीकी तहलका 24x7. ...

More Articles Like This