आजमगढ़ : अटेवा शिक्षकों ने भरी हुंकार, पेंशन बहाली के लिए सौंपा ज्ञापन
फूलपुर।
अकलैन खान
तहलका 24×7
पेंशन बचाओ मंच अटेवा के तत्वावधान में संयोजक महेंद्र यादव के नेतृत्व में मंगलवार को अध्यापकों का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव से मुलाकात कर पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिये विधायक के माध्यम से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से इस मामले पर हस्तक्षेप करने के लिये ज्ञापन सौंपा।
संयोजक महेंद्र यादव ने कहा कि अटेवा ही शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की लड़ाई का एक मात्र विकल्प है। यह लड़ाई काफी दिनों से चली आ रही जब इस पर विपक्ष गंभीर होगा तो मांगे अवश्य पूरी होगी। ज्ञापन देने वालों में अखिलेश यादव, अंकित, रामबिलास, सुरेंद्र, अवधेश, दीपक, सुभाष, पन्ना लाल, सतीश, श्रीकांत चौधरी, विनोद, प्रह्लाद, अवनीश यादव, संतोष कुमार, महेन्द्र यादव तेजबहादुर, पन्नालाल, रामसकल, रमेश कुमार, संजय पाल, अरुण कुमार, सतीश कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Mar 09, 2021