आजमगढ़ : गाजे-बाजे के साथ निकाली गई रुद्रचण्डी महायज्ञ के लिए कलश शोभयात्रा
मेंहनगर।
राकेश चतुर्वेदी
तहलका 24×7
स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के निरंजन कुटी स्थित खाखी बाबा के मंदिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय रुद्र चंडी महायज्ञ बुधवार को कलश यात्रा व नगर भ्रमण के साथ प्रारंभ हुआ। कुल 211 कलश के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने हाथी, घोड़े बाजे-गाजे के साथ यज्ञ मंडप से कलश यात्रा निकाली।
यज्ञकर्ता पंडित जगदीशाचार्य जी ने कहा कि कलश स्थापना से क्षेत्र में कलह, अशांति, लोगों के बीच फैले द्वेष में कमी आती है इसके अलावा लोगों के बीच आपसी सद्भाव भी बढ़ता है। कलश यात्रा तहसील चौराहा, प्रभा पोखरा, गोलाबाजार आदि क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए ऐतिहासिक लखराव पोखरा के महादेव घाट पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरकर गंतव्य मार्गो से होते हुए यज्ञ मंडप पहुंचने के बाद कलश स्थापित किया गया। कलश यात्रा में नगर चेयरमैन अशोक चौहान, भाजपा नेता भूमि विकास के चेयरमैन अरविन्द सिंह, पोस्टमास्टर रामा चतुर्वेदी, राजेश सिंह, सभासद सुधीर राय भी शामिल हुए।
Mar 10, 2021