19.1 C
Delhi
Friday, December 6, 2024

आजमगढ़ : तहसील बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

आजमगढ़ : तहसील बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

फूलपुर।
अकलैन खान
तहलका 24×7
                       गुरुवार को तहसील परिसर स्थित अधिवक्ता सभागार में तहसील बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। एल्डर कमेटी के चेयरमैन एवं चुनाव अधिकारी पीसी लाल ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

फूलपुर बार एशोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक, उपाध्यक्ष विनोद कुमार यादव, मंत्री घनश्याम तिवारी, कोषाध्यक्ष सुभाष यादव को गोपनीयता की पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गयी। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश काउंसिल बार सदस्य मधुसूदन तिवारी ने कहा कि बार एवं बेंच का आपसी तालमेल और सहयोग जरूरी है। पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपनी गरिमा के प्रति अपना उत्तरदायित्व समझें।

नवनियुक्त अध्यक्ष इन्दुशेखर पाठक ने कहा कि सबको साथ लेकर चलना व अधिवक्ताओं की हर समस्याओं तथा उनके सुख-दुख में साथ देना हमारा परम कर्तव्य रहेगा। विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी रावेन्द्र सिंह, तहसीलदार नवीन प्रसाद, निबंधक अधिकारी जितेंद्र मणिक ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राम नारायन यादव, मेंहदी रजा, इश्तेयाक अहमद, महेंद्र यादव, लालचंद गौड़, अतुल राय, हृदय नारायन मिश्रा, शमीम काजिम, कमलेश, जितेंद्र यादव, ईश्वर देव मौर्य आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
Feb 18, 2021

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सीएम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

सीएम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7            ...

More Articles Like This