आजमगढ़ : बीएलओ की मनमानी से गांव में बढ़ रहा तनाव
# कहीं नाबालिग बने मतदाता, तो कहीं एक ही मतदाता का नाम दो से अधिक बार जुड़ा
मेंहनगर।
राकेश चतुर्वेदी
तहलका 24×7
स्थानीय विकास खण्ड के शेखूदासपुर निवासी मानस मणि पाण्डेय ने उप जिलाधिकारी मेंहनगर प्रियंका प्रियदर्शिनी को शिकायती पत्र सौपंते हुए गांव में तैनात बीएलओ पर आरोप लगाया है कि धन उगही और मिलीभगत के चलते गांव के डेढ़ दर्जन से अधिक मतदाताओं का नाम मेंहनगर के शेखूदासपुर और रानी की सराय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सगड़हा के मतदाता सूची में दर्ज हैं। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार एक मतदाता केवल एक ही ग्राम पंचायत में मतदान करने का अधिकार है।
शिकायत कर्ता मानस मणि ने मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए शिकायत दर्ज कराई है पंरतु पंचायत चुनाव सन्निकट होने के बावजूद अभी तक तैनात बीएलओ द्वारा रिपोर्ट नहीं सौपी गई हैं। इस बाबत शिकायत कर्ता तहसील और ब्लाक के चक्कर काटने को मजबूर हैं। इस शिकायत की जानकारी हेतु जब उप जिलाधिकारी मेंहनगर से संपर्क साधने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाईल स्वीच आफ और पहुंच के बाहर बताता रहा…
Feb 19, 2021