आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर दिया पत्रक
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7
वैष्णो देवी कटरा से शिवखोड़ी जाते समय आतंकियों द्वारा दर्शनार्थियों की बस पर हमला कर 10 लोगों के मौत के घाट उतारने से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एसडीएम पिंडरा को पत्रक देकर विरोध जताया और पोषित आतंकवादियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

सुबह 11 बजे से जुलूस के रूप में पहुचें परिषद पदाधिकारियों ने दर्शनार्थियों के ऊपर हमला कर गोलियों से 10 लोंगो के मौत के घाट उतारने पर कड़ा आक्रोश जताया और राष्ट्रपति को सम्बोधित पत्रक में उन पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीएम प्रतिभा मिश्रा को पत्रक सौंपा।

इस दौरान राजकुमार सिंह, चंद्रशेखर सेठ, ओमप्रकाश सेठ, गिरधर सेठ, मोहन सोनकर, श्यामसुंदर मोदनवाल, घनश्याम सिंह, गौरीश सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता रहे।