आतंकी पन्नू की धमकी: पीलीभीत एनकाउंटर का बदला महाकुंभ में लेंगे, तीन तारीखों का ऐलान
पीलीभीत।
तहलका 24×7
सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पीलीभीत में हुए एनकाउंटर में तीन आतंकियों के ढेर होने के बाद बदला लेने की धमकी दी है। आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर पीलीभीत में एनकाउंटर का बदला महाकुंभ 2025 में लेने की बात कही है। इसके साथ ही तीन तारीखों का भी ऐलान किया है। पन्नू की धमकी के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़ंकप मच गया।
पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला वाले खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के एक्टिव मेंबर गुरविंदर, वीरेंद्र और जश्नप्रीत को यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में ढेर कर दिया था। एनकाउंटर के बाद प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर कहा है कि पीलीभीत का बदला महाकुंभ में लिया जाएगा। वीडियो में खालिस्तान समर्थक आतंकी पन्नू ने कहा कि तीन तारीखें याद कर लें, ‘वाहेगुरु जी दा खालसा, वाहेगुरु जी दी फतेह यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन पहला शाही स्नान, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या दूसरा शाही स्नान और 3 फरवरी बसंत पंचमी तीसरा शाही स्नान को बदला लिया जाएगा।
इतना ही नहीं पन्नू ने प्रधानमंत्री पीएम मोदी, सीएम योगी और पंजाब के मुख्यमंत्री के प्रति अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। यह संघर्ष 1984 से चल रहा है। लगातार निर्दोष सिखों की हत्या की जा रही है। सिखों का अन्य तरीकों से भी उत्पीड़न किया जा रहा है। इस सबका एक ही हल है कि खालिस्तान बनाना।वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने इसे काफी गंभीरता से लिया है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय का कहना है कि यह काफी गंभीर मामला है। वायरल वीडियो के आधार पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।