आतंकी पन्नू की महाकुंभ वाली धमकी पर संतों ने दी चुनौती, बोले हिम्मत है तो प्रयागराज आकर दिखाओ
प्रयागराज।
तहलका 24×7
महाकुंभ 2025 को लेकर खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी को लेकर साधु-संतों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी और सिखों से जुड़े अखाड़े के महंत दुर्गादास महाराज ने पन्नू को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कुंभ मेला में आने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि जब मुगल और अंग्रेज सनातन धर्म का कुछ बिगाड़ नहीं सके हैं तो खालिस्तानी आतंकी पन्नू की क्या हैसियत है। संतों ने आतंकी पन्नू को कायर बताते हुए उसकी धमकी को गीदड़ भभकी बताया। साथ ही उन्होंने देश के सभी आतंकियों का सफाया करने की भी मांग केंद्र और यूपी सरकार से की है।
दरअसल, खालिस्तानी आतंकी ने हाल ही में महाकुंभ के तीनों शाही स्नान पर्वों पर आतंकी वारदात को अंजाम देने की धमकी दी थी। जिसका मुंहतोड़ जवाब अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने दिया है। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पागल है और उसकी धमकियों में कोई दम नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि पन्नू के अंदर दम है तो महाकुंभ मेला क्षेत्र में आकर दिखाए। अगर महाकुंभ मेला क्षेत्र में पन्नू आ जायेगा तो उसको अखाड़े के नागा दौड़ा दौड़ा कर पीटेंगे। उन्होंने कहा कि सिख और हिंदू एक हैं, सनातन धर्म की रक्षा के लिए तमाम सिख साधु संतों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है।
पन्नू जैसे लोग पागल हैं जो सिख और सनातन को अलग समझते हैं। ऐसे लोगों की चर्चा भी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ये विदेश में बैठकर सिर्फ चर्चा में आने के लिए इस तरह की धमकी दे रहा है।उन्होंने कहा कि ये पहला मौका नहीं है पन्नू इससे पहले भी चर्चा में आने के लिए सनातन धर्म को लेकर धमकियां दी हैं। उन्होंने कहा कि 13 अखाड़े में तीन अखाड़े ऐसे हैं जो सिख धर्म से ही संबंधित हैं। जहां पर अखाड़े के अंदर गुरु ग्रंथ साहब का पाठ करने के साथ ही सनातन धर्म ग्रंथों का भी पाठ पढ़ाया जाता है।
महाकुंभ में सिखों से जुड़े अखाड़े श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंत दुर्गादास महाराज ने खालिस्तानी आतंकी पन्नू को डरपोक बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पन्नू की गीदड़ भभकी से महाकुंभ में आने वाले कोई श्रद्धालू साधु संत डरने वाले नहीं है। पीलीभीत में तीन आतंकियों के एनकाउंटर के बाद पन्नू की ओर से दी गई धमकी को लेकर उन्होंने मांग की है कि सरकार पूरे देश में जहां भी जितने भी आतंकी हों सबका सफाया कर दे। उन्होंने कहा कि सिक्खों के नाम पर देश दुनिया के लोगों को भड़काने वाले आतंकी पन्नू को नहीं पता है कि सिख का मतलब ही शिष्य होता है और सिख भी सनातनी ही हैं।