आधार कार्ड बनाने के नाम पर हो रहा शोषण
# मानक के विपरीत नगर के निजी केंद्रों पर बनाया जा रहा है आधार कार्ड
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
आधार कार्ड बनाने के नाम पर आम जनता से मनमाने तरीके से धन उगाही की जा रही है। इसके खिलाफ कार्यवाही न होने से निजी केंद्रों की मनमानी इस कदर बढ़ती जा रही है कि लोगों से वसूली की जा रही है। लोग मजबूर होकर पैसे देने के लिए विवश हैं। इसका कारण है कि नियमित रुप से न तो स्थानीय ब्लाक पर और न ही बैंक में आधार कार्ड बनना बताया जा रहा हैं। जिसका फायदा निजी आधार केन्द्र सेंटर वाले उठा रहे हैं।
विदित हो कि सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से धरातल पर उतारने के लिए बायोमैट्रिक व आधार कार्ड से लिंक करा रही है। ऐसे में लोगों के आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि व पता आदि का संशोधन कराने के लिए डाकघरों व बैंकों को अधिकृत किया गया है। लेकिन नियमित रुप से आधार कार्ड व संशोधन आदि कार्य न होने के कारण पैसे की लालच में चन्द लोगों द्वारा नगर व आस-पास की बाजारों में चोरी-छिपे खोले गए निजी केंद्र पर आसानी से बन जाता है।
जहां पर आधार कार्ड पर जन्मतिथि, पता, पति का नाम, बायोमैट्रिक इत्यादि कार्य जहां निर्धारित शुल्क से कई गुना अधिक की वसूली की जाती है।एक पीड़ित ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि खेतासराय कस्बा व आस-पास के ग्रामीण इलाकों में कुछ लोग निजी केंद्र खोलकर उक्त कार्य मनमानी तरीके से कर रहे है।
पीड़ित ने बताया कि निजी आधार कार्ड केन्द्र पर सुबह से शाम तक जी-हुजूरी करने के बाद किसी तरह संशोधन होता है। वह भी एक आधार कार्ड पर बायोमेट्रिक के लिए 500 से 1000 की वसूली की जा रही है। जबकि इसकी निर्धारित शुल्क 100 रुपये बताया जा रहा है। इस सबन्ध में उप जिलाधिकारी राजेश चौरसिया ने बताया कि मनमानी वसूली अनैतिक है, जांच कराकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।