आधा दर्जन वारंटियों को खुटहन पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर।
रविशंकर वर्मा
तहलका 24×7
विभिन्न थानों की पुुलिस ने गुरुवार की रात छह वारंटियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

खुटहन पुलिस ने ओईना गांव के दुर्बली व उसके पुत्र दिलीप, मुंगरा बादशाहपुर पुलिस ने सिपाह के लल्लू उर्फ राजेश मौर्या, महराजगंज पुलिस ने मीरापुर शिरोमणि के तीन सगे भाइयों त्रिभुवन नाथ, देवमणि व ईश नारायण को दबिश देकर उनके घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।