आयुर्वेद चिकित्सा द्वारा गंभीर बीमारियों का भी इलाज संभव : गिरीश चंद्र
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7. डॉक्टर शकुंतला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल नयनसैंड गौरा बादशाहपुर का उद्घाटन राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया। शिलापट्ट का अनावरण राज्यमंत्री, चेयरमैन डॉ. शकुंतला यादव, डॉ. राम अवध यादव की मौजूदगी में किया गया।
अनावरण के उपरांत राज्य मंत्री गिरीश यादव ने मेडिकल कॉलेज के लिए डा. राम अवध यादव व डॉ. शकुंतला यादव के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आयुर्वेद के बढ़ावा के लिए प्रयास बहुत ही सराहनीय है। आज आयुर्वेद के द्वारा ही ज्यादातर मरीजों का इलाज बेहतर ढंग से किया जा रहा है। इसके लिए सरकार भी बराबर बढ़ावा दे रही है। आयुर्वेद के क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज द्वारा बेहतर प्रयास किया गया है। आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति द्वारा गंभीर बीमारियों का भी इलाज संभव है।
मेडिकल कॉलेज की अध्यक्ष शकुंतला यादव ने कहा कि वह पहले से एलोपैथी के क्षेत्र में हैं, लेकिन अब आयुर्वेद के क्षेत्र में बेहतर संभावनाएं हैं, इसलिए मेडिकल कॉलेज खुला है। मेडिकल कॉलेज में बीएमसी साढ़े चार वर्षीय पाठ्यक्रम का संचालन वर्ष 2024-25 से प्रारंभ हो रहा है। जिसमें छात्र-छात्राओं का प्रवेश नीट 2024 प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक लालता प्रसाद यादव, पूर्व अध्यक्ष प्रभावती पाल, डॉ. मधु शारदा, डॉ. सुभा सिंह, डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. संजय सिंह, डॉ. शलिल श्रीवास्तव, डॉ. विवेक श्रीवास्तव सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।