19.1 C
Delhi
Monday, November 10, 2025

आरसीएम में जौनपुर के होनहार ने लहराया परचम 

आरसीएम में जौनपुर के होनहार ने लहराया परचम 

# एक वर्ष में टेक्निकल पद मिलने के बाद सुल्तानपुर में हुआ सम्मान

खेतासराय, जौनपुर। 
अजीम सिद्दीकी 
तहलका 24×7 
              जौनपुर के होनहार व चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े बीके यादव ने आरसीएम में अपना झण्डा गाड़ कर जिला का नाम रोशन किया है। इसके लिए उनको सुल्तानपुर जिले में मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और शुभचिंतकों द्वारा विभिन्न माध्यम से बधाई देने का सिलसिला जारी है।विदित हो कि कस्बा के सरवरपुर मोहल्ला निवासी डॉ. बीके यादव पेशे से चिकित्सक हैं।
इस पेशे को देखते हुए उन्होंने आरसीएम बिजनेस के डायरेक्टर सेलर अवधेश मिश्रा, रमेश वर्मा, मनोज वर्मा के मार्गदर्शन में पार्ट टाइम में स्वास्थ्य रक्षा, स्वालम्बन व नारी सशक्तीकरण की मुहिम को आगे बढाते हुए एक वर्ष में टेक्निकल के पद पर पहुंचकर इतिहास रचने का काम किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए इस सफलता का श्रेय अपने बचपन के मित्र सतीश यादव एवं बिजनेस गुरु डॉ. मनोज कुमार सिंह, कोच रोहित सिंह को देते हुए कहा कि 21वीं सदी का सबसे बेहतर व्यवसाय है।
जिसमें बिना पूंजी लगाए मिशन आर्थिक आज़ादी का सिपाही बनकर लोगों को जागरूक करके पार्ट टाइम में काम कर अपने सपनों को उड़ान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम आरसीएम में जिम्मेदार के पद पर पहुंचे हैं। इस अवसर पर रिपु दमन सिंह, महेंद्र यादव, अनिल यादव, वसंत, प्रमोद कुमार, प्रेम, रोहित यादव, कृष्ण मोहन सिंह, विनोद, राममिलन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शम्भू नाथ आदि लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दीं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद

मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद जौनपुर।  गुलाम साबिर तहलका 24x7               मीरगंज थाना...

More Articles Like This