आवंटन के सात साल बाद मिला कब्जा, पीड़ित परिवार में दिखी खुशी
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7
फुलपुर थाना क्षेत्र के बरही कला में तहसील व पुलिस प्रशासन के सात साल बाद आवासीय पट्टा आवंटियों को कब्जा दिलाया गया। जिससे पीड़ित परिवार में खुशी की लहर दिखी।
बताते हैं कि ग्रामसभा बरही कला में खसरा नंबर 547 में वर्ष 2017 में तत्कालीन एसडीएम पिंडरा एनएन यादव के द्वारा चार परिवारों को आवासीय पट्टा गरीबों को स्वीकृत किया गया था। जिसमें कल्लू पासी, सुक्खू सरोज, भैयालाल पासी, चंद्रावती देवी को एक-एक बिस्सा आवासीय जमीन पट्टा हुआ था। लेकिन दबंगो द्वारा जमीन पर कब्जा करने तथा तहसील प्रशासन के सहयोग न मिलने के कारण इन लोगों ने जमीन का आसरा छोड़ दिया था। लगातार प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगा रहे थे।
एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा द्वारा जांचोपरांत इंस्पेक्टर फुलपुर को पुलिस टीम गठित कर कब्जा दिलाने का आदेश दिया। शुक्रवार को पुलिस फोर्स राजस्व टीम के साथ पीड़ित परिवार को आवंटित जमीन पर कब्जा दिलाया गया। कब्जा मिलने के बाद गरीबों के आंखों में आंसू छलक आये। इस दौरान पूर्व प्रधान दिलीप सिंह, वर्तमान प्रधान राय साहब गौतम समेत पुलिस व राजस्व विभाग के लोग उपस्थित रहे।