आशीष ने पास की असिस्टेंट प्रोविडेंट फण्ड कमिश्नर की परीक्षा
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7. खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा स्थित हरिकापुर गांव निवासी आशीष कुमार यादव ने यूपीएससी द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर परीक्षा पास कर ली है। अब वो श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एम्प्लॉयज प्रोविडेंट फंड आर्गेनाइजेशन के तहत असिस्टेंट कमिश्नर पद पर सेवाएं देंगे। उनकी इस सफलता पर परिजनों में हर्ष व्याप्त है।
आशीष कुमार यादव हरिकपुर निवासी अमरनाथ यादव के सुपुत्र हैं। उनके चाचा राजनाथ यादव ने बताया कि इस सफलता को पाने के लिए आशीष ने बहुत मेहनत की है। उन्होंने कहा कि आशीष की इस कामयाबी से क्षेत्र के युवा प्रेरित होंगे।
बता दें कि पूरे भारत में कुल 159 पदों के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन हुआ था, जिसमें आशीष को 81वां स्थान मिला। सफलता पर ग्रामीणों, रिश्तेदारों और संबंधियों का घर पहुंचकर शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है।