29.1 C
Delhi
Thursday, July 4, 2024

आशुतोष हत्याकांड में कैंडिल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि 

आशुतोष हत्याकांड में कैंडिल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि 

# मुख्यमंत्री को संबोधित तीन सूत्रीय मांगों का एसडीएम को सौंपा 

शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान 
तहलका 24×7 
               पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के डेढ़ महीने बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। वारदात को डेढ़ महीने बीत जाने के बाद युवा एकता मंच ने आशुतोष को इंसाफ दिलाने के लिए नगर में कैंडल मार्च निकाला जिसमें भारी संख्या में लोग रहे। इससे पहले एसडीएम शैलेंद्र कुमार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा गया और परिजनों को इंसाफ दिलाने की मांग की गई।
बताते चलें कि सबरहद गांव में बीते 13 मई की सुबह पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी थी। दिवंगत पत्रकार के भाई संतोष श्रीवास्तव की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद समेत पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले में पुलिस ने जमीरुद्दीन कुरैशी को गिरफ्तार किया। इसके बाद शूटर प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस को मुठभेड़ में मार गिराया गया।
वारदात के दौरान अपाची बाइक चला रहे बदमाश नीतीश राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नीतीश ने कबूला कि पत्रकार आशुतोष की हत्या के लिए पाराकमाल गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर सिकंदर आलम ने 10 लाख की सुपारी दी थी।फिलहाल सिकंदर आलम फरार है। परिजनों ने घटना की सीबीआई जांच की मांग थी।
इसी कड़ी में युवा एकता मंच के बैनर तले बुधवार को घासमंडी चौराहा स्थित राम जानकी मंदिर से निकली रैली कोतवाली चौक, डाकखाना तिराहा होते हुए जेसीज चौक पहुंची और श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गई। रैली को भाजपा नेता सूर्य प्रकाश सिंह, प्रदीप जायसवाल, अक्षत अग्रहरि, सुशील सेठ बागी, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह, संतोष श्रीवास्तव ने संबोधित किया। संचालन श्रीश गुप्ता ने किया। एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में घटना की सीबीआई जांच, दिवंगत पत्रकार के परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता और पुत्र को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

दिल्ली में पक्ष-विपक्ष के लिए संसद बनी अखाड़ा, यूपी कैबिनेट में अपने ही शीत युद्धरत

दिल्ली में पक्ष-विपक्ष के लिए संसद बनी अखाड़ा, यूपी कैबिनेट में अपने ही शीत युद्धरत # देश की संसद में...

More Articles Like This