12.1 C
Delhi
Monday, December 9, 2024

आस्था सब पर भारी, भक्तों में दिखा श्रद्धा विश्वास का अटूट संगम 

आस्था सब पर भारी, भक्तों में दिखा श्रद्धा विश्वास का अटूट संगम 

सूरापुर, सुल्तानपुर।
उपेन्द्र कुमार सिंह 
तहलका 24×7 
               विजेथुआ महावीरन धाम में मंगलवार को हनुमान जी की सात कोसी परिक्रमा करने के लिए राम नाम संकीर्तन करते हुए साधु संतों के साथ गृहस्थ जीवन जीने वाले श्रद्धालु उमड़ पड़े। सुल्तानपुर और जौनपुर जिले के दर्जनों गांवों से होते हुए श्रद्धालुओं ने परिक्रमा पथ तय किया। धाम प्रांगण में गृहस्थ जीवन जीने वालों ने सत्यनारायण भगवान की कथा श्रवण किया।
कालिनेमि वध स्थली पावन नगरी विजेथुआ महाबीर धाम में हनुमान जी का आशीर्वाद लेने हरिप्रबोधनी देवोत्थान एकादशी को भोर से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरु हो गया।
हनुमत जयकारों के गगनभेदी नारों के साथ श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर की 108 बार परिक्रमा कर सात कोसी परिक्रमा पर निकले।भजन कीर्तन करते हनुमत भक्तों ने परिक्रमा पूरी कर मनवांछित फल प्राप्ति की कामना की। बिजेथुआ महावीर धाम में स्थित संस्कृत विद्यालय के आचार्य प्रेम नारायण दूबे ने बताया कि कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष एकादशी की तिथि को देवउठनी एकादशी मानाई जाती है।
इस दिन तुलसी विवाह का उत्सव भी होता है।देवउठनी एकादशी को छोटी दीपावली एवं प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता है।उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति के अनुसार इस दिन श्री हरि अपने शयन से उठते हैं। इसी तिथि के पश्चात विवाह, उपनयन, गृह प्रवेश आदि मंगल कार्य का मूहर्त आरंभ होता है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

व्यक्तित्व से बड़ा था बल्लर सिंह का कृतित्व

व्यक्तित्व से बड़ा था बल्लर सिंह का कृतित्व # पूर्व प्रमुख दीप नारायण सिंह उर्फ बल्लर के स्मृति द्वार का...

More Articles Like This