इनामिया बदमाश के संरक्षककर्ता ससुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
सरायख्वाजा थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा 01 लाख रूपया के ईनामिया/शातिर अपराधी प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिन्स पुत्र प्रेमनरायण सिंह निवासी नेवादा ईश्वरी सिंह थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर के संरक्षणकर्ता ससुर प्रमोद सिंह उर्फ पप्पू को किया गया गिरफ्तार किया गया।

डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोक थाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर जौनपुर के सरायख्वाजा थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 25/23 में भादवि की धारा 212 व 216 में वांछित एक लाख के इनामिया बदमाश की तलाश में पुलिस जुटी थी। मुखबिर की सूचना अपराधी प्रशान्त उर्फ प्रिन्स के संरक्षणकर्ता ससुर प्रमोद सिंह उर्फ पप्पू पुत्र स्व.भानु प्रताप सिंह निवासी जमालापुर थाना रामपुर को बैजारामपुर बाजार से देर रात गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।