इमामों का केजरीवाल को अल्टीमेटम, साजिद रशीदी ने कहा “वेतन नहीं मिला तो धरने पर बैठ जाएंगे
नई दिल्ली।
तहलका 24×7
दिल्ली में पिछले 17 महीनों से इमामों को वेतन नहीं मिलने का मामला गंभीर होता जा रहा है। जिसे लेकर दिल्ली वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आने वाली मस्जिदों के इमामों ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धरना देने की बात कही है। इमामों का कहना है कि वे पहले भी अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया।ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के चेयरमैन साजिद रशीदी के नेतृत्व में पहुंचे इमामों ने कहा कि हमें सिर्फ मिलने का समय दे दीजिए।
हम चाहते हैं कि हमारी तनख्वाह हमें वक्त पर मिलने लगे। अगर हमारी तनख्वाह नहीं मिलती है, तो हम यहीं पर धरने पर बैठ जाएंगे। इससे पहले इमामों ने गुरुवार और फिर शनिवार को भी अरविंद केजरीवाल मिलने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा था। 17 महीने हो गए हैं और हमें वेतन नहीं मिला है. हम पिछले छह महीनों से इस मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रहे हैं। हम सीएम, एलजी और सभी वरिष्ठ कनिष्ठ अधिकारियों से मिल चुके हैं। यही कारण है कि हम सभी आज यहां एकत्र हुए हैं। अगर वे अभी हमें हमारे सवालों के जवाब नहीं देते हैं, तो हम यहां धरने पर बैठेंगे और तब तक नहीं उठेंगे जब तक हमें हमारा वेतन नहीं मिल जाता।
दिल्ली के इमामों की इस समस्या ने एक नई दिशा ले ली है, क्योंकि वे अब ठान चुके हैं कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वे धरने पर बैठकर अपनी आवाज उठाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर हमें आज भी मिलने का समय नहीं दिया गया, तो हम यहां पर धरने पर बैठे रहेंगे, जब तक हमारी तनख्वाह नहीं मिलती। दो दिन पहले भी, इमामों ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया था, लेकिन उनकी बातचीत नहीं हो पाई थी। इमामों का कहना है कि यह सिर्फ वेतन का मामला नहीं है, बल्कि यह उनके सम्मान और पेशे की गरिमा से भी जुड़ा है।