दहेज उत्पीड़न में पति समेत छह पर मुकदमा दर्ज
टांडा।
तहलका 24×7
कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला का कहना है कि उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज से पांच साल पहले जिला बदायूं के गांव फैजगंज निवासी अनिल से हुई थी। इस दौरान उसके पिता ने हैसियत के अनुसार शादी में पैसे खर्च किये थे लेकिन शादी के बाद से ही उसके पति, सास, जेठ दहेज से खुश नहीं थे और उसे ताने देते रहते तथा दहेज में बाइक व एक लाख रुपये की मांग करने लगे। जब उसने दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो वो उसके साथ मारपीट करने लगे।

पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता था। जब उसने शिकायत की तो 26 मार्च को ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसने मायके आकर अपने परिवार को पूरे घटना क्रम से अवगत कराया तो उसके मायके वालों ने ससुराल वालों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे। दो मई को घर पर पंचायत हुई जिसमें पति, जेठ आदि को काफी समझाने प्रयास किया गया लेकिन वो लोग नहीं माने और दहेज की मांग पर अड़े रहे।

जब उसने उनकी मांग का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे तथा बीच बचाव करने पर उसके माता पिता व भाई के साथ भी मारपीट की। शिकायत पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने के बाद एसपी के आदेश पर पति अनिल सहित छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।