एग्रो पार्क स्थित फैक्ट्री से लाखों की चोरी, कैमरे में कैद हुई घटना
पिंडरा, वाराणसी।
जितेंद्र जायसवाल
तहलका 24×7
फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव स्थित एग्रो पार्क में स्थापित एक फैक्ट्री के आलमारी का ताला तोड़कर लगभग 8 लाख नगद समेत 30 चांदी के सिक्के को चोर चुरा ले गया। चोरी की घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बताते हैं कि बीती रात चोर रस्क (टोस) बनाने वाली फैक्ट्री तिरुपति बालाजी के कार्यालय में खिड़की के सहारे घुसे और कार्यालय में रखे आलमारी का ताला तोड़कर उसमे रखे सात लाख 80 हजार नगद व 30 चांदी के सिक्के को चुरा ले गया। यही नहीं 2 लाख रुपए से अधिक की सीएस मशीन को ले जाने का प्रयास किया लेकिन असफल होने पर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की लिखित तहरीर फैक्ट्री के मैनेजर शिवा पटेल निवासी फूलपुर ने पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने एक अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 457 व 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया। बताते चलें कि एग्रो पार्क एरिया में चोरी की बढ़ती घटनाओं से उद्यमियो में रोष है। घटना के तत्काल पर्दाफाश करने की मांग की है।