29.1 C
Delhi
Tuesday, October 8, 2024

एचआईवी एड्स जागरूकता शिविर एवं “फ्लैश मोब” रैली आयोजित 

एचआईवी एड्स जागरूकता शिविर एवं “फ्लैश मोब” रैली आयोजित 

जौनपुर।  
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7
               उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर “
इंटेंसिफाइड कैंपेन “चार की बात” के अंतर्गत मंगलवार को जिला क्षय नियंत्रण केंद्र में एक फ्लैश मोब रैली एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जनपद स्तरीय फ्लैश मोब एवं रैली जिला क्षय नियंत्रण केंद्र से मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय से होते हुए भ्रमण कर  लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर फार्मेसी के बच्चों ने फ्लैश मोब का प्रदर्शन किया और एड्स के प्रति जागरुक किया। रैली का शुभारंभ जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राकेश सिंह ने किया। उन्होंने लोगों को एड्स के प्रति जागरुक करते हुए इससे बचने की सलाह दी। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। डा. डीके सिंह ने एड्स के प्रति जागरूक किया।
सीनियर समन्वयक टीबी डॉ. सुशील अग्रहरी ने रैली का संचालन किया।रैली में “चार की बात, सबको हो ज्ञात” व “एड्स का ज्ञान, बचाए जान” के नारे लगते रहे।इस अवसर पर एड्स प्रभारी संयोजक विजयनाथ पटेल, डीपीटीसी पीयूष गुप्ता, सीनियर समन्वयक टीबी राजीव श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार,  सुरेंद्र निषाद, विष्णुकांत गुप्ता, संजय मौर्य, संदीप सरोज, दिलीप मौर्य,अश्विनी पाठक आदि रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

एसडीएम, सीओ ने होटल पर की छापेमारी

एसडीएम, सीओ ने होटल पर की छापेमारी शाहगंज, जौनपुर। एखलाक खान  तहलका 24x7               नगर के अयोध्या मार्ग...

More Articles Like This