एनएचएआई घोटाले की जांच पूरी, जल्द ही होगी बड़ी कार्रवाई : डीएम
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ ने बताया कि एनएचएआई कार्यालय में हुए करोड़ो रुपये की जांच समाप्त हो गई है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। सूत्रों के अनुसार इसके जद में संविदा कर्मियों से लेकर बड़े अधिकारियों तक आने के संकेत मिल रहे हैं।
मालूम हो कि सड़क के निर्माण में जमीनों के अधिग्रहण में विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत से भारी घोटाला हुआ है। बदलापुर, मछलीशहर, मड़ियाहूं और सदर तहसील क्षेत्रों में अधिग्रहित जमीनों में भारी गोलमाल हुआ। कहीं ग्राम समाज की जमीन को फर्जी काश्तकारों को पैसे का भुगतान किया गया, कहीं जंगल खाते की जमीन के पैसे की बंदरबांट की गई है।
अभी तक अधिकारिक पुष्टि के अनुसार इस घोटाले में विभागीय कर्मचारियों के अलावा बेसिक शिक्षा विभाग का एक अध्यापक भी इस काले कारनामे में शामिल है। जिलाधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस घोटाले की जांच पूरी हो गयी है। जल्द ही बड़ी कार्रवाई होने जा रही है।
डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को सचेत किया है कि कोई भी अधिकारी किसी बाहरी व्यक्ति से कार्यालय का काम न कराए, न ही किसी बिचौलियें को दफ्तर में घुसने दे अन्यथा उनके लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है।