30.1 C
Delhi
Monday, June 23, 2025

एमसीडी पर नाराज दिल्ली हाइकोर्ट की सख्त टिप्पणी 

एमसीडी पर नाराज दिल्ली हाइकोर्ट की सख्त टिप्पणी 

# आप सस्पेंड करेंगे या हम अफसरों को निलंबित करें? नाले में मां-बेटे की मौत का मामला

नई दिल्ली।  
तहलका 24×7 
              गाजीपुर में नाले में गिरकर हुई मां और बच्चे की मौत मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए नगर निगम को फटकार लगाई। कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने एमसीडी से कहा कि ऐसा लगता है आपके अधिकारी काम करने को गुनाह मानते हैं। आप खुद दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे तो हम अधिकारियों को निलंबित करना शुरु कर देंगे।
हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान खुले नाले के आसपास तुरंत बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए। इसके साथ वहां पर पड़े मलबे को भी हटाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने जांच अधिकारी से रिपोर्ट तलब करते हुए पूछा कि घटनास्थल की ऑडियो वीडियोग्राफी की गई या नहीं? कोर्ट ने नाले की तस्वीर देखने के बाद कहा कि यह बहुत परेशान करने वाली तस्वीरें हैं। चिकनगुनिया, डेंगू जैसी बीमारियां भी शहर में हैं और नालों का यह हाल है। क्या नगर निगम काम कर रहा है?
कोर्ट ने कहा कि वहां पर साल भर से मलबा पड़ा है।दिल्ली में इतने खुले नाले क्यों हैं? किसी प्राधिकार को यह क्यों नहीं पता है कि वह किसके अधिकार क्षेत्र में आता है? हाईकोर्ट ने कहा कि मानसून चल रहा है, तेज बारिश हो सकती है। इस तरह की घटना दोबारा भी हो सकती है।
सुनवाई के दौरान दिल्ली नगर निगम ने कहा कि जो नाला कवर है वह डीडीए के अंदर था और जो खुले थे उसको नगर निगम कवर करने का काम कर रही है। वहां पर रेगुलर बेस पर सफाई होती है। हाईकोर्ट ने निगम के वकील को टोकते हुए कहा कि ऐसा मत बोलिए, क्योंकि वहां पर मलबा सालभर से पड़ा हुआ है। वहां रेगुलर बेस पर सफाई नहीं होती है। लोकल कमिश्नर को वहां पर भेजिए, इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ तुरंत एक्शन लीजिए।
बताते चलें कि गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में महिला तनुजा (22) और उसका तीन साल का बेटा 31 जुलाई को गाजीपुर से गुजर रहे थे। काफी बारिश की वजह से गाजीपुर नाले से पानी ओवरफ्लो हो रहा था। महिला अपने बच्चे के साथ नाले में गिर पड़ी और दोनों की मौत हो गई थी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सड़क दुर्घटना में एक कि मौत, सात घायल

सड़क दुर्घटना में एक कि मौत, सात घायल # पुलिस और नागरिकों की सहायता से सभी को पहुंचाया गया अस्पताल खेतासराय,...

More Articles Like This