एयरपोर्ट के गेट की चाबी हुई गायब, लॉक काटकर यात्रियों को बाहर निकाला
वाराणसी।
तहलका 24×7
एयरपोर्ट पर यात्रियों को अराइवल गेट पर 30 मिनट तक खड़ा रहना पड़ा। इसको लेकर एक यात्री ने एक्स पर पोस्ट डाला है। बताया जा रहा कि शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से पहुंचे यात्रियों को अराइवल गेट की चाबी गुम होने के कारण काफी इंतजार करना पड़ा। इसके बाद गेट का लॉक काटकर यात्रियों को बाहर निकाला गया।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 184 शारजाह से 186 यात्रियों को लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट पर शाम 5:50 बजे पहुंचा।अराइवल गेट का लॉक नहीं खुलने के कारण यात्रियों को खड़ा कराया गया। कुछ देर बाद जानकारी मिली कि लॉक की चाबी गुम हो गई है। इस दौरान विमान से यात्रा के लिए पहुंचे एक यात्री ने फोटो के साथ एक्स पर तंज कसते हुए लिखा कि वाराणसी एयरपोर्ट पर ये हाल है… इमिग्रेशन से ठीक पहले सुरक्षाकर्मी हाॅल के गेट का लॉक आधे घंटे से नहीं खोल पा रहे हैं।j