23.1 C
Delhi
Tuesday, December 5, 2023

एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 9 निरीक्षक और 6 उपनिरीक्षकों के बदले कार्यक्षेत्र

एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 9 निरीक्षक और 6 उपनिरीक्षकों के बदले कार्यक्षेत्र

सुल्तानपुर।
राहुल सिंह
तहलका 24×7
                  जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाएं रखने के लिए एसपी सोमेन बर्मा ने कई थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में देर रात बदलाव किया है। एसपी सोमेन बर्मा ने जनपद के 9 निरीक्षकों और 6 उपनिरीक्षकों और 1 आरक्षी के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी दी है।
जिसमें नवीन मॉडर्न थाना शिवगढ़ के प्रथम प्रभारी निरीक्षक रहे अशोक कुमार सिंह को कादीपुर, निरीक्षक रवि कुमार कादीपुर को प्रभारी निरीक्षक अखंडनगर, निरीक्षक राजकुमार को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा से प्रभारी थाना शिवगढ़, निरीक्षक ज्ञानचंद्र शुक्ला को पुलिस लाइन से थाना मोतिगरपुर, निरीक्षक राजकुमार वर्मा को मोतिगरपुर से प्रभारी न्यायालय/साक्षी सुरक्षा सेल, निरीक्षक चंद्रभान वर्मा को सीसीटीएनएस से निरीक्षक यातायात, निरीक्षक अपराध संजय वर्मा को निरीक्षक अपराध दोस्तपुर, निरीक्षक यादुवीर सिंह निरीक्षक अपराध धम्मौर से निरीक्षक अपराध कुड़वार, निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह धम्मौर से प्रभारी सीसीटीएनएस की जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं उपनिरीक्षक तरुण कुमार पटेल को पुलिस लाइन से थाना धम्मौर, अखिलेश सिंह को थाना धम्मौर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक अखंडनगर, राजेश मिश्र को पुलिस लाइन से न्यायिक सम्मन सेल, उपनिरीक्षक रामजीत यादव को पुलिस लाइन से दोस्तपुर, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह चंदेल को पुलिस लाइन से धम्मौर, उपनिरीक्षक ज्ञान बहादुर यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी फील्ड यूनिट और मुख्य आरक्षी संजय सोनकर को पुलिस लाइन से हेड मोहर्रिर लंभुआ की जिम्मेदारी प्रदान की गई है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

35815893
Total Visitors
301
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

हरदोई : विक्षिप्त पति का हाथ-पांव बंधवाकर पत्नी ने फेंका सड़क पर

हरदोई : विक्षिप्त पति का हाथ-पांव बंधवाकर पत्नी ने फेंका सड़क पर हरदोई, लखनऊ। तहलका 24x7            ...

More Articles Like This