ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षक संकुलों ने दिया सामूहिक त्यागपत्र
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7. शिक्षा निदेशालय द्वारा आए-दिन शिक्षक संकुलों को परेशान करने की नीयत से आदेश देने और गैर शैक्षणिक कार्य करवाने से आक्रोशित पिंडरा ब्लॉक के शिक्षक संकुलों ने सामूहिक त्यागपत्र बीईओ पिंडरा को सौंपा।
ब्लॉक संसाधन केंद्र मंगारी के सभागार में आयोजित शिक्षक संकुल की बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा ली जा रही थी। बैठक में शासन के अनेक कार्यों के बाबत जानकारी देने के साथ परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति कराने की बात कही तो शिक्षक संकुलो में रोष व्याप्त हो गया। बैठक के पश्चात सामूहिक रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा को त्यागपत्र देकर कार्य करने में असमर्थता जताई।
त्यागपत्र देने वालो में नितेन्द्र श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, अखिलेश मिश्रा, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, बृजनाथ यादव, नवीन सिंह, मनोज सिंह, जियाराम, अच्छेलाल, अनिल दुबे, मायाशंकर, छोटू प्रसाद, सुनील वर्मा, बृजेश पांडेय, गौतम दत्त समेत दर्जनों शिक्षक संकुल रहे।