29.1 C
Delhi
Tuesday, October 8, 2024

ऑनलाइन घूस लेकर फंसे डायल 112 के दो जवान, हेलमेट नहीं पहनने पर वसूले थे 10 हजार

ऑनलाइन घूस लेकर फंसे डायल 112 के दो जवान, हेलमेट नहीं पहनने पर वसूले थे 10 हजार

नवादा। 
तहलका 24×7 
                बिहार प्रांत के नवादा जिले से पुलिस के डिजिटल घूस लेने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 112 के दो सिपाहियों हेलमेट न पहनने के आरोप में एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये की घूस लेने का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद इस पूरे मामले की जांच की गई जिसमें पूरा प्रकरण सच साबित हुआ।
मामले में एक्शन लेते हुए दोनों पुलिस के जवानों व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई नवादा पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल ने की। सदर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि यह घटना चार सितंबर की रात की है। जब डायल 112 के दो जवान इंद्रजीत कुमार और सुनील भारती शहर के खरीदी बिगहा इलाके में बाइक सवार पीड़ित सूरज कुमार को रोकते हैं और उसे यह कहते हैं कि आप हेलमेट नहीं पहने।
पीड़ित वाहन मालिक ने दोनों पुलिसकर्मियों को 8000 रुपए नगद और फिर उनके कहने पर किसी अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल पर गूगल पे पर 1800 रुपए का भुगतान करवाया।सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस के जवान यूपीआई से पैसे लेने के लिए जो नंबर बताते हैं वह सरकारी विभाग का नहीं बल्कि उनके दोस्त का होता है।वह उसी इलाके में ग्रामीण चिकित्सक के रुप में काम करते हैं और अपनी पहचान डॉक्टर पंकज उर्फ निर्मल के बताते हैं।
उनसे जब इस बारे में जानकारी ली गई तो वह कहते हैं कि उनके खाते में 18 सौ रुपया ट्रांसफर किया गया था।
पीड़ित ने उसका स्क्रीनशॉट पुलिस अधीक्षक के व्हाट्सएप पर भेजा और न्याय की गुहार लगाई। मामला संज्ञान में आते ही एसपी अंबरीष राहुल ने सदर एसडीपीओ को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए। जांच के बाद मामला सत्य पाया गया। मामले में दो जवान और उनके दोस्त यानी तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

एसडीएम, सीओ ने होटल पर की छापेमारी

एसडीएम, सीओ ने होटल पर की छापेमारी शाहगंज, जौनपुर। एखलाक खान  तहलका 24x7               नगर के अयोध्या मार्ग...

More Articles Like This