ओमप्रकाश मिश्रा हत्याकांड का खुलासा, हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
महाराजगंज थानांतर्गत पूरा गंभीरशाह गांव में घर के बाहर सोए व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने शनिवार को खुलासा करते हुए हत्या में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी का चालान न्यायालय भेज दिया।
मामले का शनिवार को खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 31 जुलाई को पूरा गम्भीरशाह में अपने मकान के बाहर सोते समय ओमप्रकाश मिश्रा पुत्र राजपति मिश्रा की हत्या की धारदार से हत्या की गई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कई टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमों ने सफल अनावरण किया।उन्होंने बताया कि घटना को पुरानी रंजिश और व्यक्तिगत कारणों से अंजाम दिया गया था। घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिसमें माले (50) पुत्र स्व. रामकिशोर, भोले (20) पुत्र माले धरिकार, राजू बिन्द (24) पुत्र राजेश बिन्द निवासी पूरा गम्भीरशाह व कुलदीप (20) पुत्र सुरेश बिन्द निवासी बरईपार थाना तेजीबाजार को उमरी मोड़ के पास स्थित एक मकान से शनिवार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किए गए बांका साइकिल की चेन व बॉस का डंडा खून से सना जींस का पेंट टी-शर्ट भी बरामद किया किया गया। आरोपियों पर विधिक कार्यवाही कर चालान न्यायालय भेजा गया।