कंपोजिट विद्यालय में कौशल विकास बाल मेला आयोजित
शाहगंज, जौनपुर।
सौरभ आर्य
तहलका 24×7
पर्यावरण संरक्षण (इको क्लब) के गठन के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय सबरहद में कौशल विकास बाल मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न खाद्य सामग्री, खेल आदि के स्टाल लगाकर लोगों के बीच अपनी कला का प्रदर्शन किया।
बतौर मुख्य अतिथि पत्रकार एखलाक खान, विशिष्ट अतिथि जेसीआई शाहगंज संस्कार के संस्थापक अध्यक्ष व मंडल अधिकारी जेसी गुलाम साबिर ने मेले का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में श्री खान ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ नन्हें मुन्ने बच्चों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर उनके भविष्य को संवारने की एक अनूठी पहल है। जिसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत सभी अध्यापक बधाई के पात्र हैं। विशिष्ट अतिथि गुलाम साबिर ने छात्रों के लगाए स्टाल पर पहुंचकर उनसे मेले और व्यापार से संबंधित प्रश्न भी पूछे, जिसका बच्चों ने जबाव भी दिया।
बाल मेले में छात्रों ने भोजन से लेकर जलपान समेत अचार, मुरब्बा, खेल आदि के स्टाल लगाकर दुकानदारी के साथ लोगों की वाहवाही बटोरी। प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बताया कि बच्चों ने अपनी जमापूंजी इकट्ठा करके एक टीम के साथ काम किया है, जो उम्मीद से ज्यादा रहा। अगली बार बड़े पैमाने पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा।
इस मौके पर पुष्पा सोनकर, सीमा गौतम, उमाशंकर, राजेन्द्र प्रसाद, तस्नीम फातिमा, अंशुल पांडेय, तबस्सुम फातिमा, रीमा सोनी, रमेश कुमार, सरोज कुमारी, श्वेता, लक्ष्मी, सौरभ आदि रहे।