कपड़े के शोरूम में काम करने वाला सेल्समैन बना करोड़पति…
# आजमगढ़ के जसनील ने कहा इसके पीछे अखबारों की महत्वपूर्ण भूमिका
आजमगढ़/लखनऊ।
विजय आनंद वर्मा
तहलका 24×7
कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन में एक करोड़ रुपये जीतने वाले जसनील कुमार आजमगढ़ जिले के विकासखंड रानी की सराय के अवंतिकापुरी (आंवक) गांव के एक साधारण परिवार के मोटर मैकेनिक रामसूरत चौहान के बेटे हैं। शहर के एक कपड़ा शोरूम में बतौर सेल्समैन कार्य करने वाले जसनील पैसों के अभाव में स्नातक की भी शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके। मां राधिका देवी घरेलू महिला हैं।जसनील की शादी हो चुकी है। उनके दो बच्चे भी हैं।


केबीसी में जाने की तैयारी के बारे में जसनील ने बताया कि वे अखबार पढ़ने के शुरू से मुरीद रहे, अखबारों में छपी इतिहास की खबरों का वे नोट बनाकर रखते थे। उन्होने कहा कि उनके करोड़पति बनने के पीछे अखबारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। जसनील आजमगढ़ नगर स्थित हर्रा की चुंगी पर किराए के मकान में परिवार के लोगों के साथ रह रहे हैं। जसनील ने एक करोड़ रुपये के इनामी राशि वाले 15वें सवाल का बुधवार को सही जवाब दे दिया है। अब आज रात (गुरुवार को) प्रसारित होने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि वे 16वें सवाल का सही जवाब देकर सात करोड़ रुपये जीत पाते है या नहीं। जसनील ने बताया कि हॉटसीट तक पहुंचने में उन्हे 12 साल लग गए।
# जब अमिताभ ने दे दी उतारकर अपनी जैकेट…
जसलीन ने बताया कि खेलने के दौरान सेट का तापमान बहुत कम था, मुझे ठंड लग रही थी तो मैंने यह बात बच्चन सर (अमिताभ बच्चन) को बताई तो उन्होंने अपनी जैकेट उतारकर मुझे दे दिया। उनसे जैकेट मिलना और उनके गले लगना मेरी जिंदगी का अनमोल पल था। यह मुझे हमेशा याद रहेगा। मैंने उस जैकेट को एकदम संभालकर और पैक करके रखा है।