कल बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कल यानी रविवार को सुबह आठ से दस बजे तक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए विद्युत वितरण खण्ड के अधिशासी अभियंता शाहगंज ने बताया कि दिनांक 19 मई दिन रविवार को प्रातः 08.00 बजे से 10.00 बजे तक 33 केवी मुख्य केबल के केबल बॉक्स का कार्य किया जाएगा। कार्य के दौरान घासमंडी, नगरपालिका, तहसील, पक्खनपुर, फैजाबाद रोड फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कष्ट के लिए खेद व्यक्त करते हुए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।