कहीं न हो बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे हालात : अफजाल अंसारी
गाजीपुर।
तहलका 24×7
बांग्लादेश के हालात के सवाल पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के अफजाल अंसारी ने कहाकि जो बांग्लादेश, श्रीलंका में हुआ वो किसी देश में न हो, लेकिन इससे पूरी दुनिया में सन्देश गया कि जनता सबसे बड़ी है।
इस दौरान सीएम योगी के बंटेगे तो कटेंगे के बयान पर बोलते हुए सांसद अफजाल ने कहाकि बांटने का काम बीजेपी के लोग करते हैं, उनके भाषणों से उन्मादित होकर काटने का काम भी उन्ही के लोग करते हैं।
अफजाल ने कहाकि उनके कहे का क्या अर्थ है? नही मालूम। लेकिन, जनता डरी हुई है है। सीएम के सपा, कांग्रेस में जिन्ना की आत्मा घुसी है के बयान पर अफजाल ने कहा कि कोई कह दे इनमें नाथूराम गोडसे की आत्मा घुसी है तो कैसा लगेगा।
अफजाल ने कहा कि जिन्ना देश को बांटने वाले थे। जिन्ना की आत्मा देश का बंटवारा करने वालो के लिए हो सकती है।कहा ये सब कन्ट्रोवर्सी की बातें हैं, 10 सीटों पर हो रहे उप चुनाव की चिंता सता रही है।अफजाल ने सवाल उठाया कि जम्मू काश्मीर, हरियाणा में चुनाव घोषित किया गया। लेकिन महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में चुनाव क्यों नही घोषित किया गया?