काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी पर शहीदों को किया याद
शाहगंज, जौनपुर।
सौरभ आर्य
तहलका 24×7
सबरहद स्थित कंपोजिट विद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्षगांठ पर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। इस मौके पर विद्यालय में सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता की विजेता कक्षा 7 की छात्रा जोया रहीं। इसके अलावा शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
प्रधानाचार्य अशोक सोनकर ने बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी वर्षगांठ पर छात्र छात्राओं को उस ऐतिहासिक घटना की विस्तार से जानकारी दी गई। इस एक्शन में शामिल रहे क्रांतिकारियों के जीवन चरित्र, उनके बलिदान और स्वाधीनता संग्राम में इस घटना के महत्व के विषय में बताया गया।
इस मौके पर आयोजित सुलेख प्रतियोगिता में छात्रों ने क्रांतिकारियों और इस ऐतिहासिक घटना के विषय पर निबंध लिखा। कक्षा 7 की जोया ने पहला, कक्षा 8 की लक्ष्मी ने दूसरा और कक्षा 8 के ही सत्यम ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के बाद शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने परिसर में कामिनी के पौधे लगाए और वृक्षों की उपयोगिता के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम में शिक्षक पुष्पा सोनकर, राजेंद्र प्रसाद, अंशुल पांडेय, रमेश कुमार, तबस्सुम फ़ातिमा, रीमा सोनी और सरोज कुमारी आदि मौजूद रहीं।