कारोबारी से पचास लाख रुपये रंगदारी की मांग, जान से मारने की धमकी
# पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी। होटल संचालक व बांध कारोबारी की तहरीर पर केस
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर के नई आबादी मुहल्ला निवासी रस्सी, बांध के व्यवसाई रवि जायसवाल के मैनेजर के नंबर पर अंजान मोबाइल नंबर से काल करके पचास लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई है। रुपया न देने पर जांच से मारने की धमकी से व्यापारी भयभीत है। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।नगर के नई आबादी सुल्तानपुर मार्ग निवासी रवि जायसवाल रस्सी कारोबार करते हैं। उनका एक होटल नगर के अयोध्या मार्ग नवल प्लाजा के नाम से संचालित है।
होटल में मैनेजर के पद पर सोनू यादव निवासी कौड़िया कार्यरत हैं। मैनेजर के मोबाइल पर गत गुरुवार को रात करीब नौ बजे अनजान नंबर से काल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने मैनेजर को धमकी देते हुए कहा कि अपने मालिक रवि जायसवाल से कह दो कि पचास लाख रुपए दो दिन के भीतर शाहगंज रेलवे स्टेशन पर जहां मैं कहूंगा वहां लाकर दे देना नहीं तो गोली मारकर खत्म कर देंगे।
पीड़ित व्यवसाई रवि जायसवाल ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को देते अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते मामले की छानबीन शुरु कर दी है। फिलहाल रंगदारी मांगने के इस मामले को लेकर व्यापारी व परिजन भयभीत हैं।