कार-बाइक की टक्कर में विवाद पर जज के पेशकार की पीट-पीटकर हत्या
अमरोहा।
तहलका 24×7
डिडौली कोतवाली क्षेत्र में जज के पेशकार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हरियाना गांव में कार और बाइक में टक्कर हो गई, इससे भड़के बाइक सवार युवकों ने जज के पेशकार को कार से खींचकर बीच सड़क पीट-पीटकर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

मृतक की पहचान नल मोहल्ला निवासी राशिद के रुप में हुई जो अमरोहा में जूनियर डिवीजन जज के पेशकार थे।जानकारी के अनुसार राशिद अपनी बलेनो कार से मुरादाबाद जा रहे थे। गाड़ी में पत्नी, तीन बच्चे और एक भतीजा था। हरियाना गांव के पास कार की बाइक से टक्कर हो गई। राशिद ने विरोध किया तो बाइक सवार दो युवक विवाद करने लगे।

इसके बाद फोन कर अपने कुछ साथियों को बुला लिया। राशिद वहां से जाने लगे तो युवकों ने बाइक आगे लगाकर घेर लिया। हमलावर परिवार के सामने कार से खींचकर बीच सड़क पर लात-घूंसों से मारने लगे। सीने पर लात मारने से राशिद गिर गए। इस बीच पत्नी और बच्चे छोड़ने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन युवक राशिद की पिटाई करते रहे। राशिद बेसुध हो गए तो युवक छोड़कर भाग निकले।

भतीजा सलमान ने बताया कि बाइक सवार पीछे से आए, वे गलत साइड से ओवरटेक कर रहे थे। बाइक हमारी गाड़ी के बंपर में अटक गई, जिससे बाइक सवार गिर गए। चाचा गाड़ी से उतरे और उनकी बाइक उठाई और उन्हें समझाया। मामला रफा-दफा हो गया। हम लोग आगे चलने लगे। इसके बाद पीछा कर गाड़ी रोक ली। चार-पांच युवक चाचा को गाड़ी से उतारकर मारने लगे। और हत्या कर दी। चाचा को लेकर हॉस्पिटल गए, वहां डॉक्टरों ने दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिटाई के कारण राशिद बुरी तरह घबरा गए थे, जिससे उसकी जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही डिडौली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।सीओ अभिषेक कुमार यादव ने बताया कि आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस जांच पड़ताल में लगी है।








