कुलपति ने किया सेमेस्टर परीक्षाओं का औचक निरीक्षण
# पहली पाली परीक्षा की सीसी टीवी रिकॉर्डिंग देखी
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने मंगलवार को महाविद्यालय में चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं का निरीक्षण किया। परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पहली पाली में संपन्न हुई परीक्षा का सीसी टीवी फुटेज भी देखा।
कुलपति ने जनपद के गुलाबी देवी महाविद्यालय, अब्दुल अज़ीज़ अंसारी महाविद्यालय, जियाउल हक महाविद्यालय पहुंचकर परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा दिया गए निर्देशों की स्थिति जानी और सीसीटीवी को भी चेक किया। अब्दुल अजीज महाविद्यालय के रसायन विभाग के लैब का भी निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह भी शामिल रहे।विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा गाजीपुर, जौनपुर एवं प्रयागराज जनपद के 380 केंद्रों पर संपन्न हो रही है।
जिसमें गाजीपुर जनपद में 214, जौनपुर जनपद में 165 एवं प्रयागराज जनपद में एक केंद्र सेमेस्टर परीक्षाओं के संपन्न होने के लिए बनाए गए हैं। समय से परीक्षा संपन्न कराने एवं परीक्षाफल घोषित करने के लिए 3 दिसंबर से 31 दिसंबर तक तीन पाली में परीक्षा कराई जा रही है। जो पहली पाली सुबह 8 बजे से 10 बजे तक, दूसरी पाली 11 से एक तक और तीसरी पाली दो बजे से चार तक आयोजित की गई है।