कूड़ा निस्तारण केंद्र का हो रहा घटिया निर्माण, सभासद ने की जांच कराने की मांग
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
नगर पंचायत खेतासराय के कासिमपुर वार्ड में एमआरएफ सेंटर का निर्माण हो रहा है। जिसका मानक के विपरीत घटिया निर्माण व धन के दुरुपयोग का सभासद ने आरोप लगाकर जांच कराने की मांग की है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।
नगर के वार्ड नंबर सात कासिमपुर के सभासद सतीश कुमार ने अधिषासी अधिकारी को पत्र लिखा है जिसमें वार्ड में कूड़ा निस्तारण सेन्टर (एमआरएफ) का निर्माण कार्य चल रहा है। आरोप है कि ठेकेदार द्वारा उक्त निर्माण कार्य में भारी अनियमितता और घटिया सामाग्री का उपयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य में मोरंग बालू की जगह सफेद बालू से जुड़ाई व प्लास्टर किया जा रहा है। निर्माण कार्य में घटिया किस्म की ईंट का प्रयोग कर उसे ढक दिया गया है। शासन के धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।
सभासद ने बताया कि इसकी शिकायत ठेकेदार से की गई। इसके बाद भी निर्माण कार्य नहीं रोका गया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को पत्र के माध्यम से घटिया निर्माण और धन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्यवाई की मांग की है।